19 minute 34 second से सनसनीखेज है ये 2 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो,MP के “महातीर्थ में पति-पत्नी के गंदे वीडियो से हड़कंप

Sunday, Dec 07, 2025-10:06 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): जाना माना विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबरेश्वर धाम देश-विदेश में अपनी धार्मिक आस्था और शक्ति  के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इस बार ये धार्मिक नगरी किसी और वजह से ही चर्चा में आई है।  यहां से एक ऐसी काली सच्चाई सामने आ रही है जो करोड़ों भक्तों की आस्था पर चोट कर रही है। सनसनीखेज सच्चाई ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। जिस धाम को श्रद्धालु आस्था और शांति का केंद्र मानते हैं, उसी पवित्र स्थल की परिधि में गंदे वीडियो रिकार्ड किए जा रहे हें

खिड़की से रिकार्ड किया गए पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक कुबरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित होटल डमरू वाला के कमरा नंबर 201 में एक कपल ठहरा हुआ था जो राजस्थान का रहने वाला है। इसी होटल के सामने होटल उपासना पैलेस के कर्मचारियों ने खिड़की के रास्ते मोबाइल से कपल का अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और  जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। धर्मस्थल की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली यह करतूत सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari

पुलिस ने कुछ युवक पकड़े, लेकिन फिर अचानक छूट गए!

वीडियो के वायरल होने की भनक लगी तो डमरू वाला होटल के कर्मचारियों ने डायल 112 पर सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर मंडी थाना ले गई। लेकिन कुछ ही देर बाद सभी युवक रिहा कर दिए गए जिससे सवाल उठने शुरु हो गए।  लिहाजा धर्मनगरी में हुए शर्मनाक कांड से आस्था पर चोट पहुंची है और वीडियो सामने आने से सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठे हैं। मामले को लेकर जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News