हम शपथ लेते हैं कि आज से मुस्लिमों की दुकान से सामान नहीं लेंगे.. हजारों हिंदुओं ने एक साथ खाई कसम
Friday, Jan 07, 2022-07:31 PM (IST)
सरगुजा(शिवम दुबे): बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में धर्म समुदाय को लेकर कई वीडियो वायरल किये जा रहे हैं। अब एक और ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक समूह को शपथ दिलाई जा रही है। हिंदू लोगों को दूसरे साम्प्रदाय(मुस्लिमों) के लोगों का सामाजिक रूप से बहिष्कार करने, उस समुदाय से किसी तरह का कोई सरोकार नहीं रखने की बात की जा रही है। साथ ही लेन-देन और खरीदी बिक्री न करने और जाति पूछकर सामान खरीदने की शपथ दिलाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार को लुंड्रा थाने के कुन्दीकला गांव मे शूट किया गया है। बुधवार को यहां एक महासभा बुलाई गई थी। महासभा में कुन्दी कला सहित दर्जन भर से ज्यादा गांव के लोग शामिल हुए।
महासभा में पहले भाषणबाजी का दौर चला। लबे चौड़े भाषण के बाद महासभा में बैठे लोग एक साथ खड़े हो जाते हैं और मुट्ठी बांधे एक हाथ को सामने रखकर शपथ लेने लगते हैं। एक शख्स माईक से शपथ के शब्दों को बोलता है बाकी सैंकड़ो लोग उस शपथ को दोहराते हैं।