MP News: गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर, पत्नी- बेटे के शव मिले, फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े परिजन, पुलिस जांच में जुटी

Wednesday, Sep 25, 2024-07:05 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के सरकारी ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान और उनकी पत्नी सीमा चौहान बेटे आदित्य का शव घर में मिला है, बताया जा रहा है कि तीनों की गोली लगने से मौत हुई है। यह घटना बुधवार की है घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में आने वाले 12 बीघा कॉलोनी की है। परिजनों को फायरिंग की आवाज आई थी।

PunjabKesariजिसके बाद ग्राउंड फ्लोर से परिजन तत्काल ऊपर की तरफ भागे यहां पर तीनों लहू लुहान हालत में पड़े मिले, तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है और अभी जांच कर रही है। तीनों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है या नरेंद्र ने पहले पत्नी और बेटे को गोली मारी फिर खुद सुसाइड किया है हर एंगल पर पुलिस अभी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News