सिंगरौली का दर्दनाक हादसा: छुही खदान धंसने से 2 मासूमों समेत 3 की मौत

Sunday, Jan 25, 2026-02:28 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो महिलाएं घायल है। घटना जियावन थाना क्षेत्र के कुदवार चौकी इलाके के परसोहर गांव की है। जानकारी के मुताबिक 3 महिलाएं और दो बालिकाओं को लेकर खदान में छूही लेने के लिए गई थी जहां अचानक खदान धस गई और सभी महिलाएं खदान में दब गई।

PunjabKesari, Singrauli News, MP News, Mine collapse, three dead

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देवसर एसडीओपी गायत्री तिवारी और थाना प्रभारी रोशनी कुर्मी पुलिस टीम के साथ पहुंचीं। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूद रही। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो बालिकाओं के साथ एक महिला की भी मौत हुई है। दो महिलाएं घायल अवस्था खदान से बाहर निकाली गई हैं। जिन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर लाया गया है.फिलहाल स्थिति सामान बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News