दिल्ली से हबीबगंज के बीच जल्द शुरु होगी ट्रेन, बढ़ सकता है 10 फीसदी किराया

9/17/2020 5:07:08 PM

भोपाल: भोपाल रेल मंडल की तरफ से जल्द ही शताब्दी एक्सप्रेस शुरु करने की तैयारी है। यह ट्रेन नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच अक्टूबर के पहले सप्ताह से चलाई जा सकती है। इस संबंध में रेल मंत्रालय सितंबर के आखिरी सप्ताह तक घोषणा कर सकता है। रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, शताब्दी में सफर करने वाले यात्रियों को पहले के अपेक्षा 10 फीसदी ज्यादा किराया देना पड़ सकता है। हालांकि किराए में बढ़ौतरी को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने बुधवार को 40 क्लोन ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसलिए दिल्ली या निजामुद्दीन से सिकंदराबाद और बेंगलुरू की तरफ जाने वाली ट्रेनों के हाल्ट भोपाल में दिए जाने की चर्चा है। हालांकि शेड्यूल जारी होने के बाद ही अंतिम निर्णय सामने आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News