MP में दर्दनाक हादसा, बारिश के कारण ढहा कच्चा मकान, 5 की मौत
Sunday, Aug 01, 2021-12:34 PM (IST)

रीवा(सुभाष मिश्रा): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कच्चा मकान ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की मदद से अब तक 4 लोगों के शव बरामद हो चुके है। जब कि 2 से 3 लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घुचियारी गांव तक पहुच मार्ग न होने के चलते प्रशासनिक टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य अभी भी जारी है।
हृदय विदारक घटना-
— MP Congress (@INCMP) August 1, 2021
रीवा ज़िले की मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत होने की खबर अत्यंत दुखद है।
कांग्रेस परिवार इस हृदयविदारक घटना पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता है। pic.twitter.com/uCMGvDqllF
दिल को दहला देने वाली यह घटना रीवा ज़िले की मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम बहेरा घुचियारी की है। जहां 2 दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए। इस हादसे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है। कांग्रेस ने लिखा कि एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत होने की खबर अत्यंत दुखद है। कांग्रेस परिवार इस हृदयविदारक घटना पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता है।