मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से दिया इस्तीफा, छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप

7/16/2022 6:14:43 PM

रायपुर(शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है। वहीं छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया है। हालांक सिंहदेव अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे।

बता दें कि त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) का प्रभार था। मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा सौंप दिया है। मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा सौंप दिया है। अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News