क्राइम पेट्रोल से पहचान बना चुकी टीवी एक्ट्रेस ने लगाई फांसी, Whatsapp स्टेटस में बताई मौत की वजह

Wednesday, May 27, 2020-11:52 AM (IST)

इंदौर: टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेक्षा मुंबई में रहती थीं और वह लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही इंदौर अपने घर बजरंग नगर लौटी थीं। 25 वर्षीय प्रेक्षा बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पैडमेन समेत कई टीवी सीरियल से पहचान बना चुकी थीं। पुलिस के अनुसार, प्रेक्षा ने लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फैले कोरोना को लेकर वो परेशान रह रही थी और डिप्रेशन में पहुंच गई थी। प्रेक्षा के परिजनों के अनुसार, उसे लगने लगा था कि अब मुंबई की चकाचौंध भरी जिंदगी में लंबे समय तक काम मिलना मुश्किल हो जाएगा। इससे वह घबरा गई थी और उसने सुसाइड करने का मन बना लिया। 

PunjabKesari

प्रेक्षा के परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह जब प्रेक्षा ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो झांककर अंदर देखा,  तो वे हैरान रह गए प्रेक्षा फांसी के फंदे पर झूलती हुए नजर आई। मौके पर पहुंची हीरा नगर की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुसाइड करने से पहले प्रेक्षा ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस अपडेट किया। उसमें उन्होंने अवतार सिंह पाश की कविता की पंक्तियां 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना....' लिखी थीं। Whatsapp पर उनका यही आखिरी स्टेटस था, हालांकि पुलिस प्रेक्षा के आत्महत्या करने के पीछे अन्य वजहों की भी पड़ताल कर रही है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि प्रेक्षा ने थिएटर से शुरुआत की थी। जिसमें उसने अभिजीत वाडकर, संतोष रेगे और नगेंद्र सिंह राठौर के नाट्य ग्रुप ‘ड्रामा फैक्टरी’ में भाग लिया। मंटो के लिखे नाटक ‘खोल दो’ पर उन्होंने अपना पहला स्टेज परफॉर्म किया था। उन्होंने 'खूबसूरत बहू', 'बूंदें', 'राक्षस', 'थ्रिल', 'अधूरी औरत' 'प्रतिबिंब', 'पार्टनर्स', 'हां', जैसे नाटकों में काम कर चुकी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News