जबलपुर में 10 और 12 साल के 2 सगे भाइयों की हृदयविदारक मौत, क्रिकेट खेलते वक्त खुले छोड़े सेप्टिक टैंक में डूबे, सरकारी अस्पताल की घोर लापरवाही
Monday, Oct 27, 2025-12:24 AM (IST)
(जबलपुरः) जिला जबलपुर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। सरकारी अस्पताल के खुले सेप्टिक टैंक में डूबने से 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गोहलपुर थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में बने खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम भाइयों को जान से हाथ धोना पड़ा।
बॉल को लेने के लिए अस्पताल परिसर के अंदर गए थे
मृतक बच्चे सगे भाई बताए जा रहे हैं और उनकी उम्र 12 और 10 साल थी। जानकारी के मुताबिक त्रिमूर्ति नगर के विनायक विश्वकर्मा और कान्हा विश्वकर्मा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गेंद मनमोहन नगर स्थित सरकारी अस्पताल परिसर के अंदर चली गई। वो गेंद लाने के लिए गए।
छुट्टी का दिन था और अस्पताल में ताला लगा था। बच्चे बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर पहुंचे, लेकिन झाड़ियों के बीच सेप्टिक टैंक खुला था जिसको बच्चे देख नहीं पाए और उसमें गिर गए। दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर कड़ा एतराज जताया है। लिहाजा गोहलपुर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बेहद दुखद घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन है।

वहीं सीएम मोहन यादव ने दोनों बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मदद राशि देने की घोषणा की है। साथ ही कलेक्टर और एसपी को मामले की जांच आदेश दिए हैं।

