नौकरी के लिए सेक्शुअली कॉम्प्रोमाइज तो करना पड़ेगा...डॉक्टर ने नर्स का हाथ पकड़कर किया Bad touch
Wednesday, Oct 29, 2025-06:09 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जया आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से जुड़े दो सीनियर डॉक्टरों पर नर्सिंग स्टाफ के साथ कथित तौर पर "छेड़छाड़" करने का मामला दर्ज किया गया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. गिरजाशंकर गुप्ता और नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के HoD डॉ. शिवम यादव समेत दो सीनियर डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

27 साल की एक नर्सिंग स्टाफ मेंबर और ग्वालियर की रहने वाली महिला की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। महिला ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सीनियर डॉक्टरों (ऊपर बताए गए नाम) ने नौकरी की सुरक्षा का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।
कॉन्ट्रैक्ट पर नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपना एप्लीकेशन मार्क करवाने और एक्नॉलेजमेंट लेने के लिए हॉस्पिटल में डॉ. शिवम यादव के चैंबर में गई थी। जब वह चैंबर में घुसी, तो "डॉ. शिवम ने कहा कि अगर तुम अपनी नौकरी पक्की करवाना चाहती हो, तो तुम्हें सेक्शुअल फेवर के लिए कॉम्प्रोमाइज करना होगा। नहीं तो, मैं तुम्हारा ट्रांसफर कहीं और कर दूंगा और तुम काम नहीं कर पाओगी।"

शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि डॉ. शिवम ने उसे डॉ. गुप्ता से मिलने के लिए भी कहा, और जब उसने उनके निर्देश मानने से इनकार कर दिया, तो डॉ. गुप्ता ने उसका हाथ पकड़ा और उसे गलत तरीके से छुआ। डरी हुई नर्स ने यह कथित घटना अपने माता-पिता को बताई, और बाद में मंगलवार देर रात ग्वालियर के कम्पू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए, SHO (कम्पू पुलिस स्टेशन) अमर सिंह सिकरवार ने कहा कि नर्स अपने माता-पिता के साथ पुलिस स्टेशन आई थी और मंगलवार रात को शिकायत दर्ज कराई थी। SHO ने कहा, "नर्स की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है, और दोनों डॉक्टरों पर BNS की धारा 74, 75, 351 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है, और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

