गोपाल कांडा पर घिरी BJP, उमा भारती ने कहा- ''चुनाव जीतने से कोई अपराधों से बरी नहीं हो जाता''
Friday, Oct 25, 2019-05:14 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, भाजपा को सबसे ज्यादा 40 सीटें मिली है। लेकिन बहुमत के आंकड़े से पार्टी अभी छह सीटें दूर है। इसी दौरान हरियाणा में विवादित चेहरे की पहचान बना चुके लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा से नवनिर्मित विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने 8 ट्वीट करते हुए बीजेपी को गोपाल कांडा से समर्थन न लेने की नसीहत दी है।
2. जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है। यह सब @narendramodi जी के तपस्या का परिणाम है।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 25, 2019
उमा भारती इन दिनों राजनीतिक कार्यों से गंगा प्रवास पर हैं। गंगोत्री से उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की है। गंगा नदी के किनारे ही वह रात गुजराती हैं। यह पूरी यात्रा वे पैदल ही पूरी कर रही हैं। लेकिन उन्हें जैसे ही इस बात का पता चला कि हरियाणा में सरकार निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के समर्थन से बनने जा रही है, तो उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। उमा ने कहा है कि ये वही गोपाल कांडा है जो एयरहोस्टेस गितिका शर्मा की खुदकुशी का आरोपी है।
4. मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 25, 2019
6. गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 25, 2019
पार्टी को दी नसीहत...
गोपाल कांडा के समर्थन को लेकर उमा ने पार्टी को नसीहत दी है, अपने ट्वीट में उमा ने पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र और हरियाणा में मिली जीत की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने लिखा है कि ‘जब मोदी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि नहीं है। यह सब नरेंद्र मोदी जी के तपस्या का परिणाम है’। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूं। यहां टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी खबरें ले रही हूं, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी खबर है। मुझे यह भी जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है’।
8. हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे @BJP4India के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों। #HaryanaElections2019
— Uma Bharti (@umasribharti) October 25, 2019
गोपाल कांडा से समर्थन न लेने की नसीहत…
उमा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और यह व्यक्ति अभी जमानत पर बाहर है। गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा। किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं’। उन्होंने आगे पार्टी को ही नसीहत देते हुए लिखा है कि ‘मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है और देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है और मोदी जी ने सतोगुणी उर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है। हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरे जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों’।
उमा भारती का ये ट्वीट पार्टी को सीधे तौर पर संदेश दे रहा है कि बीजेपी गोपाल कांडा के समर्थन से सरकार ना बनाए।