लोन नहीं चुका पा रहा था युवक, बैंक कर्मचारियों से प्रताड़ित होकर लगाया फंदा, छोड़ा सुसाइड नोट
Friday, Sep 05, 2025-09:18 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा) : महज 86000 के लोन के लिए बंधन बैंक के कर्मचारियों द्वारा युवक को इस कदर प्रताड़ित किया कि, युवक ने हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर जीवन से सारे बंधन समाप्त कर दिया। घटना कटनी जिले के बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम डिहुट्टा की है। मृतक ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखते हुए एक बैंक कर्मचारी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
घटना के संदर्भ में हासिल जानकारी के मुताबिक बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम डिहुट्टा गांव निवासी 28 वर्षीय पूरन लाल पिता सुम्मेरा मेहरा गत शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गांव की पहाड़ी पर नीम के पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर बहोरीबंद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए राजपाल सर, बंधन बैंक बहोरीबंद को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी अनीता बाई के नाम पर बंधन बैंक से डेढ़ लाख का लोन लिया गया था। जिसकी 7800 रुपए की किस्त थी, 13 किस्तें चुका दी गई थी, 11 किस्तें बाकी थी। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि बैंक कर्मचारी लगातार वसूली का दबाव बना रहे थे। कर्ज न चुका पाने और मानसिक दबाव से तंग आकर पूरन लाल ने आत्मघाती कदम उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में कई परिवार कर्ज की वजह से परेशान हैं और मानसिक तनाव झेल रहे हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।