वंदे भारत से टकराए निर्माणाधीन ब्रिज के सरिए, इमरजेंसी रोकनी पड़ी ट्रेन, बड़ा हादसा टला
Wednesday, May 21, 2025-06:29 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट बदली और कई जिलों में आंधी तूफान से ओलावृष्टि और तेज बारिश हो रही है। इसी के चलते ओबेदुल्लागंज और मंदीदीप के बीच ट्रेन खड़ी है। जहां निर्माणाधीन ब्रिज के सरिए गिरने से ट्रेन का ओवरहेड वायर टूट गया है। इसी के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस रुक गई है। जानकारी के अनुसार भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 20173) से निर्माणाधीन ब्रिज के सरिए टकरा गए। इसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा।
हादसा बुधवार 3 से 4 बजे के बीच औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे गति शक्ति परियोजना के तहत पुल का निर्माण कार्य हो रहा था। तेज आंधी और बारिश के कारण निर्माणाधीन पुल के सरिए अचानक वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गए। लोको पायलट द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से यात्री डर गए हालांकि किसी को चोट नहीं आई लेकिन ट्रेन के कुछ कोच के कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।