MP में निक्कर को लेकर महाभारत, नाथ की टिप्पणी पर वीडी शर्मा का पलटवार, इसी निक्कर ने कांग्रेस...

10/13/2021 6:24:55 PM

भोपाल: उपचुनाव की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश की राजनीति में निक्कर को लेकर महाभारत छिड़ गया है। पीसीसीचीफ कमलनाथ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आमने सामने आ गए हैं और निक्कर को लेकर एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रहे हैं। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की उम्र और अनुभव की खुद की तुलना की थी। उन्होंने कहा था कि जब वह निक्कर पहनना सीख रहे थे तब से मैं सांसद हूं। वह मुझसे सवाल पूछते हैं? कमलनाथ ने भाजपा के नेताओं से कहा कि वह जनता को मूर्ख बनाना छोड़ें और 16 सालों का हिसाब दें। इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि मुझे कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। शर्मा ने बुधवार को भोपाल में कहा कि कमलनाथ जिस परिवार (नेहरू) के दरबारी थे, उस परिवार को इसी 'निक्कर' वाले संगठन के विचार ने खत्म कर दिया है।
दरअसल, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खंडवा में कांग्रेस के उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की उम्र और अनुभव की खुद की तुलना की थी। इस पर बुधवार को वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जिस निक्कर की बात कर रहे हैं, उसे पहनकर ही आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बना। मेरे जैसा छोटा कार्यकर्ता भी उसी निक्कर को पहनकर ही यहां तक पहुंचा है। उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वे मुझे जानते हैं या नहीं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं कमलनाथ जी का सम्मान करता हूं। वह 60 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं। ज्यादा उम्र होने का ही प्रभाव है। वीडी शर्मा ने कहा कि नेहरू जी ने जनसंघ को खत्म करने की बात की थी। कमलनाथ कहते थे कि बीजेपी संगठन मेरे टारगेट पर है। नेहरूजी के उस वक्तव्य पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने कहा था कि नेहरू जी मुझे नहीं पता कि आप जनसंघ को कब कुचल देंगे, खत्म कर देंगे। इतना जरूर जानता हूं, जिसके दिमाग में यह विचार आया है, उस विचार को जरूर समाप्त कर देंगे। मुखर्जी जी की बात सही साबित हो रही है और अब कांग्रेस देश में खत्म हो रही है। देश में अपना अस्तित्व खो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News