MP में नतीजों के 4 दिन पहले फर्जी मतदान का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

11/6/2020 2:22:47 PM

भिंड(योगेंद्र भदौरिया): राज्य की 28 सीटों पर हुए मतदान का नतीजा 10 नवंबर को आना है लेकिन इससे पहले ही भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा में हुए फर्जी मतदान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। साथ ही कांग्रेस ने भी इस वीडियो को लेकर सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो के अनुसार, इंद्रा नगर मतदान केंद्र के मध्य केंद्र पोलिंग बूथ पर वोट डालने आ रहे मतदाताओं की उंगली में स्याही नहीं लगाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक युवक द्वारा चोरी छिपे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में न केवल मतदान केंद्र में तैनात कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है बल्कि फर्जी मतदान का भंडाफोड़ भी हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने माफी मांगकर अपनी गलती स्वीकारी है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि 3 नवंबर को मतदान के दौरान भिंड और मुरैना ईवीएम से छेड़छाड़, तोड़ फोड़, फायरिंग, वोट डालने पर धमकी, बाइक में लगाने जैसी कई घटनाएं सामने आई थी इसके बाद कांग्रेस ने फर्ज़ी मतदान का आरोप लगाया था कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग यहां दोबारा मतदान कराने की मांग की थी लेकिन बीजेपी ने इसे हार का डर करार दिया था। अब जबकि नतीजों में महज 4 दिन बाकी है तो किसी ने यह वीडियो वायरल करके कांग्रेस के आरोपों पर मुहर लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News