भैंस घुमा रहे MP के ऊर्जा मंत्री का वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- बिजली संकट से बेखबर सिंधिया का चेला

Tuesday, Oct 12, 2021-02:39 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में कोयले की कमी की खबरों के बीच बिजली के लंबे लंबे कट लग रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भैंस को घुमाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने उर्जा मंत्री पर तंज कसा है। कांग्रेस ने उर्जा मंत्री को सिंधिया का चेला बताया है और कहा कि उर्जा मंत्री बिजली संकट से बेखबर है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी ही ग्वालियर विधानसभा में भैंस की जंजीर थामें चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री ने एक बच्चे की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया था और उसके बाद उन्होंने भेंस की जंजीर पकड़ी और खुद भैंस को हाकने लगे।

कांग्रेस का तंज
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा और लिखा कि मप्र के बेपरवाह ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर जी,वाह! देश की सभी एयरलाइन्स बिक जाने के बाद "उस्ताद" भी फुर्सत में!!अब चेला भी विद्युत संकट से बे-खबर "भैंस एयरलाइंस" में...जहां-जहां पैर पड़े संतन के....बंटाधार! 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News