मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की तेजी से खरीद शुरू, किसानों को MSP के साथ मिल रहा बोनस का तोहफा

Thursday, Mar 27, 2025-01:32 PM (IST)

भोपाल : देश के कई राज्यों में गेहूं खरीदी की शुरुआत हो चुकी है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेजी से गेहूं खरीदी जा रही है, जबकि पंजाब और हरियाणा में अप्रैल में इसकी शुरुआत होगी। गेहूं की अच्छी खरीद के साथ विपणन साल 2025-26 गेहूं खरीद की अच्छी शुरुआत हुई है। आने वाले महीनों में भी गति बने रहने के हिसाब से पूरे सीजन के लिए यह बेहतर संकेत है।

आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मध्य प्रदेश में 1,45,512 टन गेहूं खरीदा गया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14,233 टन ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण मध्य प्रदेश ने केंद्र सरकार द्वारा 2025-26 के लिए तय एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा करना माना जा रहा है। वहीं राजस्थान ने भी गेहूं के एमएसपी के ऊपर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 सीजन में करीब 80 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है।

विपणन साल 2024-25 की बात की जाए तो देशभर में 312.7 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था और 266 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। ट्रेडर्स ने केंद्र ने कहा कि आगामी सीजन में खरीद, पिछली खरीद से बेहतर रह सकती है क्योंकि देश के कई इलाकों में फसल अच्छी है। सरकार ने 2025-26 में रिकॉर्ड 1,150 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो इस साल के 1,132.9 लाख टन की तुलना में ज्यादा है। हाल के एक अध्ययन से पता चलता है कि सिर्फ 15 प्रतिशत धान और 9.6 प्रतिशत गेहूं किसानों को एमएसपी व्यवस्था का लाभ मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News