जब फोन करके कांग्रेस विधायक किसान को बकने लगे गाली...(Audio viral)

Thursday, Jan 21, 2021-06:40 PM (IST)

मुरैना(गिर्राज शर्मा): मुरैना जिले के सुमावली में कांग्रेस नेता व एक किसान का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो सुमावली के कांग्रेस विधायक अजब सिंह का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में कांग्रेस विधायक किसान से जमीन जोतने से रोकने पर नाराज हो गए और किसान को फोन पर झाड़ लगाने की कोशिश की। हद तो तब हो गई जब किसान ने भी विधायक को खरी खोटी सुना दी।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक ने ग्वालियर के नीरज नाम के किसान से जमीन जोतने से रोकने की कोशिश से नाराज हो गए। कांग्रेस विधायक ने रौब झाड़ने के लिए किसान को फोन लगाया और गालियां निकालते हुए धमकाने लगे। लेकिन दूसरी ओर किसान ने भी विधायक की परवाह न करते हुए विधायक को खरी खोटी सुना दी। दोनों के बीच फोन पर जमकर बहस हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News