कौन दिलाएगा शिवराज के नए मंत्रियों को शपथ, आनंदीबेन पटेल या अनुसुइया उइके

Wednesday, Jun 24, 2020-03:04 PM (IST)

भोपाल: राज्यसभा चुनाव के बाद शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा भी तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द उनके मंत्रिमंडल में नए मंत्री शामिल होंगे, लेकिन राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के कारण मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार अब कार्यवाहक राज्यपाल बनाकर होगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए छत्तीसगढ़ या फिर यूपी की राज्यपाल को कार्यवाहक गवर्नर के तौर पर प्रभार सौंपा जा सकता है। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है। इसको लेकर लेकर मध्य प्रदेश भवन में सीएम के कमरे को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल या छत्तीसगढ़ की राज्यपाल उइके को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा सकता है। यह प्रभार मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल लाल जी टंडन के स्वस्थ होने तक रहेगा। जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राष्ट्रपति की तरफ से इस पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि उनकी सेहत में सुधार है लेकिन उनके अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज होने की संभावना नहीं है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News