‘महाकाल’ के दर पर भक्तों से भेदभाव ! प्रतिबंध के बावजूद पं प्रदीप मिश्रा, विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला ने गर्भगृह में किया पूजन, आम भक्त दूर से निहारते रह गए...
Monday, Apr 03, 2023-06:29 PM (IST)

उज्जैन: मध्य प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हाल ही में एक मीटिंग में इससे संबंधित आदेश जारी किए थे। लेकिन आज गर्भ गृह में अनोखा नजारा देखने को मिला जब आम भक्तगण नंदी हाल से भगवान को निहार रहे थे और पं प्रदीप मिश्रा ने भगवान के दर्शन किए और गर्भगृह में जाकर पूजा पाठ किया।
इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर विधायक रमेश मेंदोला ने भी गर्भगृह में प्रवेश किया बाकायदा वहां बैठकर पूजन अर्चन किया। खास बात यह कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि विजयवर्गीय ने महादेव के दर पर वीआईपी दर्शन किए हों, इससे पहले भी उन्होंने कोरोना काल में वीआईपी दर्शन किए थे और वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हुए थे।
दरअसल, उज्जैन में बड़नगर रोड पर 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा आयोजन होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर बहुत से लोगों के महाकाल के दर्शनों के लिए आने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 3 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक गर्भगृह में प्रवेश बंद करने के आदेश जारी किए थे। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु नंदी हॉल की बैरिकेडिंग से बाबा के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला जब दर्शन करने पहुंचे कथावाचक गर्भगृह में जाकर बाबा का पूजन अर्चन किया। इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला भी गर्भगृह में दर्शन करते दिखे। जबकि सामान्य श्रद्धालु दूर से ही भीड़ में खड़े होकर बाबा को निहार रहे थे। ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों से हुए भेदभाव पर सवाल उठ रहे हैं।