दीपावली पर डबरा पहुंचे WWE रेसलर-अभिनेता सौरभ गुर्जर,पान की दुकान पर पहुंचकर दोस्तों से की मुलाकात
Monday, Oct 20, 2025-05:37 PM (IST)
डबरा (भरत रावत): दीपावली के पावन अवसर पर डबरा के गौरव, अंतरराष्ट्रीय रेसलर और अभिनेता सौरभ गुर्जर अपने गृह नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने मित्रों और शहरवासियों से मुलाकात की और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

डबरा से WWE तक का सफर
डबरा के रहने वाले सौरभ गुर्जर ने देश और विदेश में भारतीय तिरंगे को ऊंचा करने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने WWE (World Wrestling Entertainment) में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन किया। सौरभ अपनी दमदार काया, रेसलिंग स्किल्स और शानदार प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते हैं।
अभिनय में भी दिखाया दम
रेसलिंग के साथ-साथ सौरभ गुर्जर ने अभिनय जगत में भी अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्धि हासिल की। इसके अलावा वे ‘ब्रहमास्त्र’ सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
डबरा में मित्रों से की भेंट
दीपावली के मौके पर सौरभ डबरा स्थित गुरु कृपा पान भंडार पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने मित्रों और प्रशंसकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, “डबरा मेरी पहचान है, यहाँ आकर हमेशा अपनापन महसूस होता है।” सौरभ ने देश और प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर गुरु कृपा पान भंडार के संचालक राजेश जैन सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

