ग्वालियर के ट्रैफिक में बुरा फंसे WWE रेसलर सौरभ गुर्जर, जताई नाराजगी, कहा- पलायन करना पड़ेगा क्या

Saturday, Oct 25, 2025-03:53 PM (IST)

डबरा: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में WWE रेसलर और बॉलीवुड अभिनेता सौरभ गुर्जर ट्रैफिक जाम में फंस गए। यह घटना तब हुई जब वह अपने गृह नगर डबरा लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, धान की बंपर आवक के कारण डबरा मंडी में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। सौरभ गुर्जर इंदौर से लौटते समय डबरा जेल रोड पर जाम में फंस गए। जाम में फंसने के कारण उन्हें कई घंटे इंतजार करना पड़ा और इसके बाद ही वह घर पहुंच सके।

इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि “डबरा से पलायन ही करना पड़ेगा क्या अब?” सौरभ ने वीडियो में जाम की स्थिति और ट्रैफिक व्यवस्था की लचर व्यवस्था को दिखाते हुए लोगों और प्रशासन से ध्यान देने की अपील की। स्थानीय लोग बताते हैं कि धान की बंपर आवक और ट्रैक्टरों की बढ़ती संख्या के कारण डबरा मंडी रोड पर नियमित रूप से जाम की स्थिति बनती रहती है, जिससे आने-जाने वाले वाहन प्रभावित होते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News