आंध्र प्रदेश में 69 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम एक बार में पूरा

Friday, Oct 23, 2020-09:18 PM (IST)

अमरावती, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रेलवे के उपक्रम, रेल विकास निगम लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा मंडल में उप्पलुरु-गुडीवाड़ा-मोटूरु और गुडीवाड़ा-मछिलीपटनम के बीच 69 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य एक ही बार में पूरा कर लिया है।
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक ही बार में कार्य पूरा कर भारतीय रेलवे ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
एससीआर की ओर से यहां शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नई दोहरी रेलवे लाइन, विजयवाड़ा-गुडीवाड़ा-भीमावरम-नरसापुर, गुडीवाड़ा-मछिलीपटनम और नरसापुर-निदादेवोलु दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण परियोजना का हिस्सा है।
विज्ञप्ति के अनुसार परियोजना की कुल लागत तीन हजार करोड़ रुपये है।
कुल 221 किलोमीटर लंबी परियोजना में से 124 किलोमीटर पर काम पूरा किया जा चुका है जबकि शेष 97 किलोमीटर 2021 के मध्य तक पूरा कर लिया जाएगा।
दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गजानन माल्या ने कहा कि परियोजना से मध्य तटीय आंध्र की कृषि तथा मत्स्यपालन आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रेल परिवहन अवसंरचना मजबूत होगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News