1 ASI,4 HC और 10 कांस्टेबलों को मिला नक्सली मुठभेड़ का इनाम, पुलिस मुख्यालय ने दिया सम्मान

12/14/2020 8:03:40 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): बालाघाट में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ किए गए एक्शन के बाद पुलिस हेड क्वार्टर ने एक सहायक उप निरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षकों को ऑफ टर्न प्रमोशन दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम समनापुर के बांधा टोला में हुई मुठभेड़ में एमपी के 3 लाख और छतीसगढ़ के 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली बादल को पकड़ने में इनके द्वारा सफलता पाई गई थी। हॉक फोर्स ने पदस्थ इन कर्मचारियों को पदोन्नति देने का प्रस्ताव बालाघाट SP से मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने परीक्षण के उपरांत पदोन्नति प्रदान की है।

किसे क्यों मिला प्रमोशन...
नक्सली बादल उर्फ कोसा मरकाम को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ प्रमोशन।
15 पुलिसकर्मियों को गृह विभाग ने दिया आउट ऑफ प्रमोशन।
17 सितंबर को कान्हा नेशनल पार्क के पास से मुठभेड़ के दौरान नक्सली बादल को गिया था गिरफ्तार।
विस्तार प्लाटून टू एरिया कमेटी सदस्य बादल पर था आठ लाख रुपए का इनाम।
एएसआई विपिन खलको बनाए गए एसआई।
पांच प्रधान आरक्षक बनाए गए एएसआई।
नौ आरक्षकों को मिला प्रधान आरक्षक पद पर प्रमोशन।
प्रधान आरक्षक राजेश कोल, महेंद्र सिंह, अखिलेश तोमर, सोन सिंह और राजकुमार कोल बनाए गए एएसआई।

PunjabKesari, Constable, Police Constable Honored, Balaghat, Naxalite Movement, Madhya Pradesh
PunjabKesari, Constable, Police Constable Honored, Balaghat, Naxalite Movement, Madhya Pradesh


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News