बैतूल के 4 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान कल, जानिए चुनाव आयोग की क्या है तैयारियां

5/9/2024 7:01:26 PM

बैतूल(विनोद पातरिया): बैतूल के चार पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान करवाने के लिए आज मतदान दल को रवाना कर दिया गया है। 7 मई की रात मतदान दल को लेकर लौट रही एक बस में आग लग गई थी जिससे चार ईवीएम मशीनों को नुकसान हुआ था। इसके बाद चुनाव आयोग ने चारों मतदान केंद्रों पर 10 मई के दिन पुनर्मतदान करवाने के आदेश दिए हैं।

PunjabKesari

चारों मतदान केंद्र मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आते हैं। पुनर्मतदान करवाने के लिए माइक्रो ऑब्ज़र्वर नियुक्त कर दिए गए हैं। वहीं मतदाताओं को दोबारा मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

PunjabKesari

7 मई को हुए मतदान में इन चार पोलिंग बूथों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था और अब निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि इसके समकक्ष या इससे अधिक मतदान दोबारा हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News