राजगढ़ में निकला 10 फीट का अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Thursday, Sep 19, 2024-05:48 PM (IST)
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लक्ष्मणपुरा गांव के रहवासी क्षेत्र में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया, आपको बता दें की तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने चेन की सांस ली।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणपुरा गांव में कहीं से अजगर आ गया था। तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और यहां पर आकर देखा तो 10 फीट का अजगर मौजूद था जिसका रेस्क्यू कर ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ा गया और सुरक्षित खोयरी के जंगल में छोड़ दिया गया है।