गुना में पिकनिक मनाने गए 10 लोग नदी में फंसे, अचानक बढ़ गया पानी, फिर जो हुआ...
Sunday, Aug 25, 2024-06:17 PM (IST)
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले की चाचौड़ा तहसील स्थित बापचा लहरिया गांव के 10 युवक पिकनिक मनाने नज़दीक के मुरेला गांव स्थित घोघरा घाट पहुंचे थे। जहां वह घोड़ापछाड़ नदी में फंस गए। डेम के गेट खुले हुए थे वाटर लेवल बढ़ता जा रहा था।
एसडीएम रवि मालवीय को खबर मिली तो उन्होंने ने कलेक्टर सत्येंद्र सिंह को अवगत कराया और तत्काल मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने गुना से होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम भेजी। राजगढ़ से भी टीम पहुंची। फौरन डेम के गेट बंद कराए गए।
रस्सी फेंककर किनारे लाने के प्रयास किए गए लेकिन सफल नही हो सके। फंसे हुए युवाओं में लगातार घबराहट बढ़ती जा रही थी। आधे घण्टे बाद वाटर लेवल कम हुआ। जब साढ़े तीन फीट वाटर लेवल कम हुआ तब जाकर उन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया। एसडीएम रवि मालवीय मौके पर मोजूद हैं। सभी लोगों को वहां से हटाने के बाद घटनास्थल से रवाना होंगे।