10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, अब साल में दो बार होंगी परीक्षाएं, नोटिफिकेशन जारी

Tuesday, Mar 25, 2025-02:46 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा। इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षा आयोजिन करने वाले महीनों की जानकारी दी है।

राज्य शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा पैटर्न में बदलाव की जानकारी प्रकाशित करते हुए कहा है कि माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धाराओं में दी गई शक्तियों के आधार पर ये संशोधन किया जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि ये संशोधन प्रकाशन के 15 दिन पूरे होने के बाद विचार करने योग्य होगा ।नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों और स्कूलों के लिए भी नए संशोधित नियमों की जानकारी दी गई है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा। इसमें जहां तक संभव हो मुख्य परीक्षा फरवरी -मार्च में और दूसरी परीक्षा जुलाई अगस्त में आयोजित की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News