MP में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 15 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100% अंक

7/4/2020 1:08:09 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। दसवीं के 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए। इस बार पहले 15 छात्रों ने 10वीं में पहला स्थान हासिल किया है।इन 15 छात्रों में 100 फीसदी अंक लेने वाले 5 छात्र गुना और 10 छात्र उज्जैन के हैं। वहीं, एक छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा भोपाल की है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बोर्ड का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जा रहा है। पिछले साल बोर्ड का रिजल्ट तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जारी किया था और 2018 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट जारी किया था। 

PunjabKesari
 

इस बार कोरोना वायरस की वजह से रिजल्ट पहले घोषित किया है लेकिन इसके साथ ही खास बात ये है कि इस बार छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया है। टॉपर्स में भिंड़ से अभिनव शर्मा , गुना के लक्षदीप धाकड़, प्रियांश रघुवंशी और पवन भार्गव ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इन चारों ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा चतुर कुमार त्रिपाठी ,हरिओम पाटीदार, कु. राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ सिंह शेखावत, हर्ष प्रताप सिंह, कविता लोधी, कु. मुस्कान मालवीय, कु. देवांशी रघुवंशीट, कु. कर्णिका मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, कु. वेदिका विश्वकर्मा ने टॉप किया है। इसमें से 15 % छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले है। करीब 38 छात्र पांचवे स्थान पर रहे।  वहीं हाईस्कूल परीक्षा की बात करें तो इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है, कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। आपको बता दें कि बोर्ड ने 4 सरकारी वेबसाइट और मोबाइल फोन पर दो ऐप में यह रिजल्ट अपलोड किया है।

PunjabKesari
 

रिजल्ट देखने के लिए गाइडलाइन

  •  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर क्लिक करें।
  • इसके बाद MP Board 10th result 2020 लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब अपना रोल नंबर भरें।
  • आपका रिजल्ट जाने।
  • यदि आप प्रिंटआउट निकालना चाहते हैं तो रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News