MP के इस स्कूल की ईंटों में छिपा था खौफ: 10 सांप गांव वालों ने मारे, 11वां अंडों संग जंगल भेजा

Thursday, Sep 11, 2025-06:46 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम मानहड़ स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बच्चों ने ऐसा नज़ारा देखा कि पूरा गांव सहम गया। कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक फर्श पर सांप रेंगने लगा। बच्चों की चीखें सुनकर शिक्षक तुरंत क्लास खाली कराने में जुट गए।

अंडों का ढेर देख फैली दहशत

स्कूल भवन की जांच के दौरान ईंटें हटते ही दर्जनों अंडे और कई जीवित सांप दिखाई दिए। घबराए ग्रामीणों ने डंडों और पत्थरों से हमला कर 10 सांपों को मौके पर ही मार गिराया। वहीं, सूचना पर पहुंचे सर्प मित्र जग्गू परिहार ने 11वें सांप को जीवित पकड़ लिया और 30 अंडों को भी सुरक्षित जंगल में दबाकर छोड़ दिया।

PunjabKesariसुबह से निकल रहे थे सांप

गांव के लोगों ने बताया कि सुबह से ही स्कूल परिसर में सांप दिखाई दे रहे थे, लेकिन लोगों ने शुरुआत में इसे सामान्य समझा। हालात तब बिगड़ गए जब दीवार के किनारे अंडों का बड़ा गुच्छा मिला। डर के कारण बच्चों को छुट्टी दे दी गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

35 मिनट चला रेस्क्यू अभियान

करीब आधे घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान सर्प मित्र परिहार ने बताया कि यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप था। उन्होंने न सिर्फ सांप और अंडों को जंगल में सुरक्षित छोड़ा, बल्कि वहां मिले बिच्छुओं और छोटे जीवों को भी पकड़कर प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News