उज्जैन में तस्करी कर ले जाए जा रहे 13 गोवंश जले जिंदा! 6 गाय-बछड़ों को सुरक्षित बचाया

5/22/2022 12:12:40 PM

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): शनिवार रात 12 बजे गोवंश से लदा वाहन धू-धूकर जल उठा। आग में 13 गोवंश जिंदा जल गए। आसपास के लोगों ने 6 गाय और बछड़ों को किसी तरह से बचाया। आशंका है कि गोवंश को तस्करी करके दूसरे किसी जिले में ले जाया जा रहा था। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होने की बात कह रही है।

PunjabKesari

गाड़ी में सवार थे 20 से अधिक गोवंश 

घटना खाचरौद थाना इलाके के घिनोदा के पास चांपा खेड़ा फंटा की है। खाचरौद थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी में 20 से अधिक गोवंश थे। बचाए गए गोवंश को पास ही के गोशाला में भेजा गया है। वाहन जावरा की तरफ से आ रही थी, लेकिन कहां जा रहा थी? अभी इसका पता नहीं चला है। आग लगने के बाद से ड्राइवर फरार है।

8 बछड़े और 5 गाय जिंदा जली

आगजनी के बाद से ही ड्राइवर और क्लीनर फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी में आग पहियों के कारण लगी होगी। घर्षण (फ्रिक्शन) की वजह से पहियों में आग लगी और हवा तेज होने के कारण जल्द ही आग फैल गई। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले 8 बछड़े और 5 गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News