घरवालों को क्या पता था कि उनके 14 साल का दिल का टुकड़ा ऐसे बिछड़ेगा, पड़ोस के गार्डन में खेलते-खेलते खत्म
Tuesday, Dec 23, 2025-10:09 PM (IST)
(उज्जैन): उज्जैन से एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ गार्डन में खेलते समय अचानक एक 14 वर्षीय छात्र की तबीयत बिगड़ गई। परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्र की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
नागदा के प्रकाशनगर का रहने वाला निकुंज सेठिया की तबीयत गार्डन में खेलते वक्त बिगड़ी। अचेत अवस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन यहां से उसे उज्जैन रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी हृदय गति रुकने से मौत की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि छात्र रोज़ की तरह शाम के समय दोस्तों के साथ गार्डन में खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। परिजन को सूचना देकर छात्र को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कम उम्र में हुई इस अचानक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। वहीं, इलाके में भी शोक का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और खेल के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
गौर करने वाली बात है कि युवाओं में दिल की बीमारी लगातार चिंता बढ़ा रही है। प्रदेश में तीन दिन में दो किशोरों की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है । शुक्रवार को बड़वानी में 17 साल के नाबालिग लड़की की मौत के बाग अब उज्जैन में 7वीं के छात्र की भी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।

