भिंड में भंडारा खाने से कई लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
Tuesday, Oct 15, 2024-01:18 PM (IST)
भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड में भंडारा खाने से एक साथ कई लोग बीमार हो गए। मामला सुरपुरा थाना क्षेत्र क्यारी पुरा गांव का है। जहां सभी गांव वालों के द्वारा मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे में सभी लोगों ने भोजन किया। किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन सुबह बचा हुआ भोजन जिन जिन लोगों ने खाया सबकी तबीयत खराब हो गई।
खाना खाने के कुछ ही देर बाद बच्चे महिला पुरुष लगभग 15 से 20 लोगों को उल्टी दस्त शुरु हो गए। जिन्हें परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय पहुंच गए। जहां बीमार हुए लोगों से मिले और उनका हाल-चाल जाना। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद सभी लोगों की हालत स्थिर है।