Indore Poison Water Tragedy: जहरीले पानी से 17 मौतें, 11 जनवरी को इंदौर आ सकते हैं राहुल गांधी

Monday, Jan 05, 2026-05:33 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से फैली त्रासदी ने भयावह रूप ले लिया है। जहरीले पानी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है। रविवार को 69 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा की मौत के बाद यह आंकड़ा और बढ़ गया। मूल रूप से धार जिले के रहने वाले ओमप्रकाश अपने बेटे के घर आए थे। परिजनों के मुताबिक दूषित पानी पीने से उनकी किडनी फेल हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भागीरथपुरा में हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। दूषित जल सप्लाई के कारण हजारों लोग बीमार पड़े हैं, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोगों में दहशत का माहौल है। इस घटना ने प्रदेश की राजनीति को भी पूरी तरह गर्मा दिया है।

कांग्रेस का बड़ा हमला, इस्तीफों की मांग

इस त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार और नगर निगम प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों के इस्तीफे की मांग की है। पिछले 4–5 दिनों से प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के इंदौर स्थित आवासों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ानी पड़ी है। वहीं इस मामले में विपक्ष ही नहीं, बल्कि कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

11 जनवरी को इंदौर में बड़ा आंदोलन

कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में वृहद आंदोलन करने का ऐलान किया है। पार्टी इस मुद्दे पर बीजेपी और राज्य सरकार की आक्रामक घेराबंदी की रणनीति बना रही है। आंदोलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को इंदौर पहुंचे और गांधी भवन में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की।

राहुल गांधी के इंदौर आने की चर्चा तेज

शनिवार को जब प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने भागीरथपुरा में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को रोकने की कोशिश की, तो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। इसके बाद रविवार को प्रदेश के कई जिलों में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। अब प्रदेशभर से कांग्रेसी इंदौर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

इसी बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी 11 जनवरी को इंदौर आने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संभावित दौरे को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है।

6 जनवरी को भागीरथपुरा जाएंगे जीतू पटवारी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने घोषणा की है कि वे 6 जनवरी को भागीरथपुरा जाएंगे। उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता दूषित जल से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे, मृतकों के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाएंगे और हालात का मौके पर जाकर जायजा लेंगे।

जहरीले पानी की यह त्रासदी अब केवल स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि प्रदेश की राजनीति का बड़ा मुद्दा बन चुकी है। 11 जनवरी का आंदोलन इंदौर ही नहीं, पूरे मध्यप्रदेश की सियासत की दिशा तय कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News