स्वतंत्रता दिवस पर MP की जेलों से 177 कैदियों को मिलेगी रिहाई, देखिए लिस्ट
Wednesday, Aug 14, 2024-04:24 PM (IST)
भोपाल : हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार मध्य प्रदेश की जेलों से अच्छा व्यवहार करने वाले कैदियों को रिहा कर रही है। जेल विभाग ने रिहाई नीति के तहत 177 कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें सजा में छूट देते हुए 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा। खास बात यह कि रिहा किए जा रहे कैदियों को रोजगार की ट्रेनिंग भी दी गई है।
रिहा होने वाले कैदियों की लिस्ट
भोपाल जेल से 15 सतना जेल से 24, इंदौर जेल से 18, जबलपुर जेल से 20, ग्वालियर जेल से 16, उज्जैन जेल से 19, नरसिंहपुर जेल से 15, रीवा से 14। इसी तरह मध्य प्रदेश की 12 केंद्रीय जेलों से 177 कैदियों को रिहा किया जाएगा। बता दें कि बलात्कार, पास्को के मामले में सजा काट रहे संगीन कैदियों को इनमें शामिल नहीं किया गया है।