कोचिंग से घर आया 18 साल का छात्र और सीधे कमरे में आकर कर दिया कांड! घरवालों ने देखा नजारा तो पैरों तले खिसकी जमीन
Friday, Aug 22, 2025-04:02 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। दसवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी और घरवालों को रोता-बिलखता छोड़ गया। मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के गहरवार गांव का है जहां पर दसवीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारवाले एंबुलेंस से बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 10वीं का छात्र सतीश ग्राम गहरवार का रहने वाला था। दसवीं क्लास में पढ़ाई करता था। सुबह ईसानगर से कोचिंग से आने के बाद घर पहुंचा लेकिन पाइप में रस्सा बांधकर फंदे पर लटक गया। घरवालों को शक तब हुआ जब 10 बज गए लेकिन सतीश नीचे नहीं आया । परिवार के लोग उसे खाने के लिए बुलाने गए लेकिन कमरे के अंदर का नजारा देखकर वो सन्न रह गए। उनके दिल का टुकड़ा फंदे पर लटका हुआ था। मामले के संबंध में ईसानगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई। लिहाजा पूरी तफ्तीश के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।