मध्य प्रदेश में 198 नए मरीज, कुल आंकड़ा 10641, अब तक 447 लोगों ने तोड़ा दम

Sunday, Jun 14, 2020-11:39 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को 198 नए मरीजों के साथ आंकड़ा बढ़कर 10641 हो गया है। जबकि कोरोना से एक दिन में 7 लोगों की मौत हुई जिसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 447 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को इंदौर में 57, भोपाल में 63, उज्जैन में 8, नीमच में 12, जबलपुर में 9, रायसेन में 1, श्योपुर में 1, राजगढ़ में 2, दतिया में 1, टीकमगढ़ में 1, नरसिंहपुर में 1, शहडोल में 1 और हरदा में 3, अशोकनकर में 1, विदिशा में 3, छिंदवाड़ा में 1, खंडवा में 2, ग्वालियर में 2, खरगौन में 2, देवास में 6, मुरैना में 2, धार में 4, भिंड में 3, रतलाम में 1, संक्रमित मामले सामने आए हैं। 

PunjabKesari


आप को बता दें कि अब तक 176 लोग स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 7377 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2817 हो गई है। जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News