जनता कर्फ्यू में शराब बेचते 2 गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक की शराब पकड़ाई

Thursday, May 13, 2021-07:05 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार कर्फ्यू में इजाफा किया जा रहा है। जरूरी सामान की दुकानों को छूट के अलावा पूरा शहर लॉक है। जनता कर्फ्यू लगे होने के बाद भी कुछ लोग अवैध तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पलासिया पुलिस ने दो ऐसे तस्करों को पकड़ा है, जो बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से साढ़े 3 लाख से ज्यादा कीमत की विदेशी शराब बरामद की है।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर की पलासिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी 29 वर्षीय अभिषेक गुप्ता निवासी शांति नगर पलासिया और 31 वर्षीय विक्रम कुमावत निवासी पालदा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बीयर और व्हिस्की की 48 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत 3 लाख 54 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी उक्त शराब कहां से लेकर आए हैं और किसे डिलेवरी देने जा रहे थे इस संबंध में इनसे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News