घरेलू सिलेंडरों से LPG निकालकर कमर्शियल सिलेंडरों में भरने के धंधे का भंडाफोड़, 2 आरोपियों के साथ 43 सिलेंडर जब्त

Wednesday, Jun 22, 2022-07:58 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस ने घरेलू रसोई गैस कमर्शियल उपयोग में ले कर एलपीजी गैस को अवैध रूप से भरने वाले गिरोह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से 43 गैस सिलेंडर और नोजल बरामद की गई है। साथ ही दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है।

PunjabKesari

दरअसल चंदन नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए घरेलू रसोई गैस एलपीजी को कमर्शियल गैस सिलेंडर में किसी मशीन के द्वारा भर रहे हैं। सूचना पर से जानकारी मिली कि अवैध रूप से चले आ रहे गैस भरने को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की जहां गीता नगर में मौजूद पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर मौके से 43 गैस सिलेंडर सहित दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपी दिलशाद और अब्दुल वाहिद काफी लंबे समय से अवैध रूप से गैस भरने का काम कर रहे थे पुलिस अवैध रूप से लाए गए सिलेंडरों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। वही कंपनी को भी पत्र लिखेगी कितनी बड़ी मात्रा में सिलेंडर कहां और किस-किस को बेचे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News