पलेरा-नौगांव धसान नदी में फंसे 2 युवक, नहाने उतरे थे 5 दोस्त, 3 ने तैरकर बचाई जान

Friday, Aug 12, 2022-03:20 PM (IST)

टीकमगढ़ (राजेश मिश्रा): टीकमगढ़ के पलेरा-नौगांव धसान नदी में पानी की तेज धार में दो युवक फंस गए। बताया जा रहा है कि टीकमगढ़ जिले के पलेरा व छतरपुर जिले के नौगांव के बीच गर्रोली गांव में धसान नदी में 5 युवक नहाने गए थे। इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे युवक पानी की तेज धार में फंस गए जिनमें से 3 तैरकर सुरक्षित निकल गए जबकि 2 अभी भी नदी में फंसे हुए हैं।

PunjabKesari

मौके से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवकों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। नदी में फसे युवकों में राहुल राय पिता धन सिंह निवासी गर्रोली और दूसरा विमल राय निवासी पनवाड़ी जिला महोबा जो गर्रोली रिश्तेदारी में आया हुआ था। प्रशासन को खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं नदी पर राहगीरों का जमावड़ा लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News