मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 201 नए मामले, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3986

Wednesday, May 13, 2020-11:06 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3986 हो गई है। प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव इंदौर, भोपाल और उज्जैन में हैं। इनमें इंदौर पहले नंबर पर है। सोमवार रात तक यहां 81 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं भोपाल में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। मंगलवार देर रात जिले में 30 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश का सबसे खराब हालात इंदौर के हैं। मंगलवार को 81 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2016 हो चुकी है। जबकि, 998 एक्टिव केस हैं। शहर में कोरोना से 92 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। जबकि 926 लोगों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है। 

PunjabKesari

आपकों बता दें कि प्रदेश के उज्जैन में 264 , जबलपुर -137, ग्वालियर -  29 , शिवपुरी- 3, खरगौन-  92 , मुरैना-25, छिंदवाड़ा 5, बड़वानी 26, बैतूल एक पॉजिटिव मरीज जबकि अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है, विदिशा 13, (ये सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं), श्योपुर  4 (सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं), होशंगाबाद  -37, खंडवा - 59, रायसेन -64, देवास- 48, धार- 79, सागर 10, शाजापुर- 8, मंदसौर - 51, रतलाम 23 टीकमगढ़ 3 आगर मालवा -13, अलीराजपुर-3,डिंडोरी - 2, हरदा- 3, बुरहानपुर 60,अशोकनगर- 2,शहडोल -3, रीवा- 3, अनूपपुर- 3, सतना-  4,पन्ना - 1, नीमच -27, झाबुआ - 2, गुना- 1, सीहोर- 2, भिंड- 4, मंडला- 1, सिवनी- 1, सीधी जिले में भी कोरोना का एक मामला सामने आ चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News