खाद गड़बड़ी में देश में सबसे ज्यादा 95 FIR मध्य प्रदेश में, कृषि मंत्री का बड़ा दावा

Monday, Dec 22, 2025-03:44 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : आज सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक ली। जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह द्वार लोकसभा में प्रस्तुत किये गए आंकड़ों जिनमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश खाद्य वितरण गड़बड़ी में तीसरे स्थान पर है...के सवाल का जवाब दिया। कंसाना ने कहा कि जहां जहां खाद गड़बड़ी मिली वहां हमने कार्रवाई की और अब तक 95 FIR दर्ज की गई हैं। साथ ही मंत्री बोले कि इतनी FIR हिंदुस्तान में किसी प्रांत में नहीं हुईं।

PunjabKesari

कंसाना ने कांग्रेस के आरोपों को भी निराधार बताया और कहा कि खाद गुणवत्ता या वितरण में कहीं गड़बड़ी या कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कह दिया कि खाद को लेकर प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है। जबकि खाद संकट को लेकर प्रदेश में कोई कमी नहीं है। केन बेतवा लिंक परियोजना में किसानों को अब तक कितना मुआवजा बांटा के सवाल पर मंत्री जी को आंकड़ों का पता ही नहीं था तो उन्होंने कहा कि हम बता देंगे।

PunjabKesari

बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने लोकसभा में आंकड़े दिए थे और एमपी खाद वितरण संबंधी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें खाद वितरण में गड़बड़ी मामले में मध्यप्रदेश को तीसरे स्थान पर बताया है, तो मंत्री कंसाना ने कहा हमने 95 एफआईआर दर्ज करवाई एमपी में इतनी हिंदुस्तान के किसी प्रान्त में नहीं हुई। इस दौरान विधायक ललिता यादव, विधायक अरविन्द्र पटैरिया, बब्लू शुक्ला, टीका राजा, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, SP अगम जैन मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News