देसी शराब पीने से 3 की मौत, मृतकों में सेना का जवान भी शामिल, दो दिन पहले ही हुई थी सैनिक की शादी
Monday, May 15, 2023-12:18 PM (IST)

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा के रोगदा में देसी शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों की लाशें संदिग्ध परिस्थिति में मिली। मृतकों में सेना का जवान भी शामिल है। तीनों ने गांव में ही एक कोचीया से देसी शराब खरीदी थी। मृतकों में शामिल सैनिक नंदलाल कश्यप की दो दिन पहले ही शादी हुई थी।
नंदलाल ने अपने दो साथी परस राम साहू और सतीश कश्यप के साथ सुबह शराब पिया थी। मृतकों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया। वहीं नवागढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।