खड़े डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत

Monday, Nov 25, 2019-05:45 PM (IST)

धार: धार जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रही कार खड़े डंपर में जा घुसी कार। इससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पांच अन्‍य लोग भी घायल हो गए। हादसे का शिकार परिवार बड़ौदा से ओंकारेश्वर जा रहा था।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बड़ौदा का एक परिवार दो अलग-अलग वाहनों से ओंकारेश्वर लिए निकला था। शहर के दो किमी दूर नौगांव फोरलेन के इंदौर-अहमदाबाद रोड पर तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में घुस गई।

PunjabKesari

इससे कार सवार प्रवीणभाई, सुमित्रा पति दिलीपभाई और वर्षा पति दीपक की मौत हो गई। जबकि अमिषा पति प्रवीण और दीपकभाई गंभीर घायल हो गए। घायलों को स्थानिय लोगों ने अपने निजी वाहनों और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ ही समय बाद दो लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक महिला की एक घंटे बाद  इलाज के दौरान मौत हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News