शिवराज कैबिनेट में 3 नए मंत्री शामिल, गौरशंकर बिसेन को मंत्री बनाए जाने पर बालाघाट में जश्न का माहौल

Saturday, Aug 26, 2023-01:27 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे): मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इसमें तीन मंत्रियों को शामिल किया, जिसमें गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल कैबिनेट मंत्री और राहुल सिंह लोधी राज्य मंत्री बनाए गए हैं। राजभवन में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तीनों नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

PunjabKesari

बालाघाट के लाडले नेता व वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी शंकर बिसेन को प्रदेश कैबिनेट में शामिल किया गया है जिससे बालाघाट में ख़ुशी का माहौल है। होर्डिंग व फ्लेक्स लगाए गए हैं। पार्टी कार्यालय बालाघाट में भाऊ को मंत्री बनाये जाने को लेकर जमकर जश्न मनाया गया। कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों ने आतिशबाजी की, मिठाई बांटी, ढ़ोल डमाके के साथ जमकर झूमें।

PunjabKesari

इस दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने कहा कि गौरी शंकर बिसेन को मंत्री बनाये जाने से ख़ुशी है। बालाघाट के साथ जबलपुर महाकौशल में भाजपा को लाभ मिलेगा। बता दे कि अब बालाघाट जिले को दो-दो मंत्री की सौगात मिल गई है इस कारण भी बालाघाट में भाजपा सहित आम जन में भी खुशी की लहर है। पहले से ही यहां परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कांवरे मध्यप्रदेश शासन में आयुष मंत्री है। अब वरिष्ठ भाजपा नेता और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन एक बार फिर शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। इसलिए महाकौशल में उत्साह का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News