गंगा जमुना स्कूल की हिंदू से मुस्लिम बनी 3 टीचर आई सामने, धर्मांतरण को लेकर किए बड़े खुलासे

Tuesday, Jun 06, 2023-07:00 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिजाब मामले के बाद नया मामला धर्म परिवर्तन का लेकर जैसे ही मीडिया की सुरखी बना, स्कूल की प्राचार्य सहित दो और महिला टीचर्स अपना पक्ष रखने जहां मीडिया के सामने आ गई। साथ ही कलेक्टर एस पी दमोह को बताया कि स्कूल में ज्वाइनिंग के दसियों साल पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाकर मुस्लिम से विवाह किया है। अपने शादी के डॉक्यूमेंट्स पेश करते हुए उन्होंने मीडिया और कुछ संगठनों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जो आरोप गंगा जमुना स्कूल पर लग रहे थे। आखिरकार निराधार निकले जिन महिलाओं का हवाला देकर मीडिया में धर्मांतरण की ख़बर सुर्खियों में थी उस पर अब विराम लग गया।

PunjabKesari

दरअसल तीनों शिक्षिकायें जो गंगा जमुना स्कूल में थी जिनको लेकर प्रदेश के बड़े बड़े भाजापा के नेताओं ने बयान दिया था वे महिलाएं कलेक्टर के सामने खड़ी हो गई और उन्होंने साफ कहा जो ये सारे आरोप निराधार हैं। स्कूल के डायरेक्टर हाजी इदरीश को बदनाम करने के लिए ये बाते झूठी की जा रही हैं। हमने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म अपनाया। इसमें स्कूल का कोई संबंध नहीं। हम तब से इस्लाम में आये जब स्कूल खुला ही नहीं था। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया। स्कूल की प्रिंसिपल अफशा शेख ने बताया कि उनका पुराना नाम दीप्ति श्रीवास्तव था जिन्होंने मई 2000 में इस्लाम अपनाकर मुस्लिम पति से शादी की थी जबकि दस साल बाद जनवरी 2010 में इन्होंने स्कूल खुलने के साथ स्कूल ज्वाइन किया।

PunjabKesari

स्कूल की टीचर अनीसा खान ने बताया कि उनका पुराना नाम अनीता यदुवंशी था। उन्होंने 8 दिसंबर 2013 में इस्लाम अपनाकर मुस्लिम पति से शादी की थी जबकि दस साल बाद 9 दिसंबर 2021 में इन्होंने स्कूल खुलने के साथ स्कूल ज्वाइन किया।

वहीं स्कूल की तीसरी टीचर तबस्सुम बेगम ने कहा कि उनका पुराना नाम प्रीति जैन था। उन्होंने 7 दिसंबर 2004 में इस्लाम अपनाकर मुस्लिम पति से शादी की थी जबकि आठ साल बाद 7 जनवरी 2012 में इन्होंने स्कूल खुलने के साथ स्कूल ज्वाइन किया।

इन तीनों महिलाओं के कैमरे के सामने आने के बाद अब जो आरोप धर्मांतरण के महिला शिक्षकों के नाम से लगाये जा रहे थे आखिरकार उन आरोपों पर विराम तो लग गया लेकिन बाकी आरोपों की जांच अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News