उज्जैन में बस पलटने से 30 घायल, 6 की हालत गंभीर

6/9/2018 2:46:24 PM

उज्जैन: उज्जैन में एक बस पलटने से करीब 30 लोग घायल हो गए। घायलों में से 6 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, उज्जैन से इंदौर जा रही यात्री बस नानाखेड़ा क्षेत्र के पास असंतुलित होते हुए सड़क से नीचे जाकर पलट गई। बस पलटने से पहले बिजली के दो खंभों से टकराई और उसके बाद पलट गई। हादसा शहर के नजदीक मेघदूत होटल के पास हुआ। बस दुर्घटना सुबह 8.30 बजे हुई।
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। वहीं, बस पलटने की जानकारी मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल हुए 6 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार होने से हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News