MP News: पेड़ से टकराकर कार में लगी भीषण आग, लोगों ने घायलों को बाहर निकाला ,एक की हालत गंभीर..

5/18/2024 12:48:49 PM

निवाड़ी। (कृष्ण कांत बिरथरे ): मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ओरछा में देर रात एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पेड़ से टकराते ही कार में भीषड़ आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार पेड़ से टकराने के कारण कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


 मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार युवकों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। कार की आग आस पास लगी झाड़ियों और पेड़ो तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari
ओरछा थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार झांसी के रहने वाले अनुराग की थी और अनुराग अपने दोस्त के साथ रात में ओरछा से लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार कार अचानक पेड़ से जाकर टकरा गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News