सतना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई ,चार लोगों की मौत...

6/3/2024 10:42:13 AM

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक युवक गंभीर घायल है, सभी लोग जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए निकले थे और रीवा जा रहे थे। रामपुर बघेलान के पास अचानक तेज रफ्तार कार पलट गई। घटना रविवार देर रात की है। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

PunjabKesari
इस हादसे में कृष्णा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में शिव पांडे, नितिन पांडे, शिबू पांडे और शानू खान की मौत हो गई है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है जिसकी हालत गंभीर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News