सीहोर: कार और टैंकर में भीषण टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

6/26/2024 1:48:54 PM

सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार तड़के एक कार और दुग्ध टैंकर के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना पार्वती थाना क्षेत्र के आष्टा कस्बे के पास इंदौर-भोपाल हाईवे पर रात करीब एक बजे हुई।
पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि कार ने पीछे से टैंकर को टक्कर मार दी। टैंकर भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान महेश ठाकुर (37), रूप सिंह ठाकुर (54) और सुनील मेवाड़ा (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News